इटौंजा लखनऊ। इटौंजा के रायपुर बाबू गांव में रास्ते के किनारे दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। शुक्रवार सुबह हुई इस मारपीट में एक पक्ष के रणजीत, अरुण तथा मनोज सिंह घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से विजय सिंह को चोटें आईं हैं। सुरेश सिंह के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे बीरेंद्र सिंह के बेटे विजय लाठी तथा धारदार हथियार से भतीजे रणजीत पर हमला कर दिया।जिसको बचाने घर से भाई मनोज अरुण निकले बीरेंद्र के दो बेटे उदयवीर, राजविक्रम व भाई कन्हैयाबख्श भी आ गए। सभी को मिलकर अरूण, मनोज तथा रणजीत को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दूसरे पक्ष बीरेंद्र सिंह का कहना है कि रास्ते में दीवाल बनाने को टोकने पर सुरेश के भतीजे अरुण, मनोज, रणजीत तथा हंसराज व प्रभात ने घर में घुसकर मारपीट की जिसमें विजय को चोट आई है। इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर ने बताया कि सुरेश की तहरीर पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दीवाल को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन घायल