संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक युग पुरूष थे- पीएल पुनिया

बाराबंकी-संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक युग पुरूष थे। आज देश के राजनेता बाबा साहब की बात तो करते है लेकिन उनके दिखाये रास्ते पर चलने की बात नही करते आज बाबा साहब सिद्धान्त की बात करने वालो को उनके सिद्धान्तो पर चलना होगा और बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लेना होगा कि हम समाज में फैली हुयी कुरीतियो के खिलाफ संघर्ष करके एक ऐसे सामाज की स्थापना करेगे जिसमें मनुष्य अपने को मनुष्य कहने में गौरवान्वित महसूस कर सके। उक्त उद््गार राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर आयोजित बाबा साहब की जयन्ती के कार्यक्रम में व्यक्त किये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने विधासभा बाराबंकी में आयोजित अम्बेडकर शोभा यात्रा नाका सतरिख स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित भण्डारे , पीड, मसूदपुर, पलिया मसूदपुर, भटेहरा, पल्टा, मुजीबपुर, गिरधारीदास कुटिया, लखपेडाबाग, कैमई, रामपुर मजरे मोहनपुर, देवगांव, मडौरा, विधानसभा  जैदपुर के ग्राम अटवा, नरायणभारी, बरौली, निगरी, बांसा, मानपुर  डेहुवा, बडागांव, कोढवा, सतविसवां, प्रतापगंज, बरगदही, सतांवा, विधानसभा रामनगर के ग्राम विन्दौरा, परसा, रिछली चैराहा, लोहटी जई, महार, अमौलीकीरतपुर, बिलखिया, विधानसभा कुर्सी के ग्राम पिण्डसांवा, अनवारी, इसरौली, गौरा करौन्दी, जमोलिया, रसूलपुर, वैसनपुरवा, पडरी कैथा में बाबा साहब की जयंती पर पहंुचकर बाबा साहब के अन्याय शोषण, विषमता तथा सामाजिक बिखराव पर बाबा साहब के संघर्ष की चर्चा कर आवाम को जागरूक करने का काम किया। मुख्यरूप से सांसद आवास तथा कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहब जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा, प्रभारी उपाध्यक्ष छोटे लाल चैरसिया, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, सै0 सुहेल, अहमद, वीरेन्द्र यादव, कपिल देव वर्मा, अकील अंसारी, रामहरख रावत, विजयपाल गौतम, अम्बरीश रावत, जयंत गौतम, कमल भल्ला, राजाराम गौतम, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अनिल धानुक, मीरा गौतम, शबनम वारिस, रामाकान्त मौर्या, शफी आजाद, सागर सिंह सोलंकी, सुनील कुमार, आशीष चैधरी, अजीत वर्मा, पुत्तू लाल वर्मा, अतीक सद्दन डा0 राजाराम गौतम, राम औतार जी, सोनू चैधरी, रामेश कुमार, विकास गौतम, छोटे लाल अमीन, साम दयाल, ज्ञान प्रकाश जी, दीपक रत्नाकर, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार गौतम, बराती लाल बौद्ध सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image