आज दिनांक 26 - 08 2019 को जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित करने को काम केडी सिंह स्टेडियम बाराबंकी के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री सोनकर जी और डॉक्टर रवि अहूजा डॉक्टर सुधीर वर्मा डॉक्टर संदीप बुधवार डॉक्टर जीशान आमीन ने संयुक्त रूप से बांटने का काम किया इस मौके पर जिंदगी फाउंडेशन के मुख्य प्रेसिडेंट श्री जुहैर अंजुम खान ने कहा कि जिंदगी फाउंडेशन की कोशिश है कि हर महीने में कम से कम 2 बार इस तरह का कार्यक्रम को हमारी संस्था करती रहेगी एक बार पुरुष अस्पताल म और 1 बारें हम लोगों का पिछले 4 वर्षों से यही प्रचार प्रयास रहा है और इस तरह के समाज में दबे कुचले और कमजोर वर्ग के लोगो के लिए किये गए ।इस छोटे प्रयास के बदले आशिर्वाद की आशा रहेगी ।
हम सभी लोगों के इस तरीके के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे ।
इस अवसर पर जिंदगी फाउंडेशन क जरनले सिकरेटरी *सरदार मंजीत सिंह धामी* ने इस अवसर पर आए हुए सभी जिंदगी फाउंडेशन के सदस्यों से आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वाले सदस्यो में ,प्रताप वर्मा जी , श्री मदन टण्डन, मो आसिफ सभासद, सरदार हरपाल सिंह,मुन्ना जमींदार ,राम रस्तोगी (चुन्नू) शिवम सिंह मो जावेद नसीर धनोखर ,सुरजीत सिंह बग्घा एडवोकेट ,बदरुद्दीन नरेंद्र सिंह सलूजा मो वसीम आदि सदस्यो ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया