संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु

लखनऊ-16 अगस्त 2019,     संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ''एक जनपद एक उत्पाद'' (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ द्वारा जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद (चिकन/जरी जरदोजी) से जुड़े हस्तशिल्पियों को प्रमाण-पत्र/प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु जनपद को वित्तीय वर्ष 2019-20 में आंवटित लक्ष्यों के सापेक्ष हस्तशिल्पियों/कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से आवेदन-पत्र आंमत्रित किये गये है तथा योजनान्र्तत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार गठित समिति (उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में) के माध्यम से किया जाना है। जिसमें प्रतिनिधि विकास आयुक्त हस्तशिल्प केन्द्रीय भवन अलीगंज लखनऊ, जिला समन्वय कौशल विकास मिशन लखनऊ, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 अलीगंज लखनऊ, कु0 फौजिया अन्जुम खदरा डालीगंज लखनऊ, श्रीमती रहमत्तुन निशा सज्जादबाग हुसैनाबाद लखनऊ सदस्य नामित है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 20.08.2019 को उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ में पूर्वान्ह 11ः00 बजे किये जाना प्रस्तावित है। अतः सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि उक्त तिथि स्थान व समय पर कमेटी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
(मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ, पी-1)