कोटवा धाम बाराबंकी
नहीं हो रही सुनवाई लगभग 2 माह पूर्व दिया था प्रार्थना पत्र मामला विकासखंड दरियाबाद के ग्राम पंचायत भगवानपुर मजरे रायपुर का है प्रार्थी के दरवाजे एक इंडिया मार्केट हैंड पंप लगा हुआ है जिस संबंध में विकासखंड अधिकारी दरियाबाद को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर हैंडपंप को रिबोर कराने की मांग की लेकिन विकास खंड अधिकारी द्वारा आज तक कोई भी जांच नहीं कराई गई इस संबंध में जब विकास खंड अधिकारी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी कायाकल्प का कार्य चल रहा है इसके अलावा वह अभी कोई कार्य नहीं करवा सकते जब तक कायाकल्प का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक हैंड पंप जो दूषित पानी और बालू फेंक रहा है उससे पानी पीने व उपयोग करने से परिवारों को रोका जाए परंतु सवाल यह है कि कब तक आदमी पानी से दूर रहेगा और कब तक वह पानी के लिए भटके लेकिन इन सब बातों से विकास खंड अधिकारी का क्या मतलब क्योंकि समस्या तो समस्या तब लगती है जब खुद को सामना करना पड़े आश्चर्य
नहीं हो रही सुनवाई लगभग 2 माह पूर्व दिया था प्रार्थना पत्र