नीम के पेड़ में रहस्मय परिस्थितियों में लगी आग
 

मसौली बाराबंकी। नेवला-नसीरनगर मार्ग पर  भुहारे बाबा के चबूतरे पर वर्षो पुरानी लगी नीम में रहस्मय परिस्थितयों में लगी आग से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को दो बार आना पड़ा। अचानक लगी आग से ग्रामीण अचतम्ब में है।

आस्था की प्रतीक भुहारे बाबा के चबूतरे पर लगा नीम का कई पीढ़ी पुराना है। नेवला सहित फतहापुर, पैगम्बरपुर के आलावा आसपास गांव के लोग किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भुहारे बाबा की पूजा के साथ होता है। धनातिया जैसे कार्यक्रम इसी स्थान पर होती है। बीती रात्रि रहस्मय परिस्थितियों में लगी आग भोर में लपटों में बदल गयी। भोर में टहलने निकले लोग भुहारे बाबा की जलती नीम को देखकर शोर मचाया। आग बुझाने का ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया परन्तु सफल न होने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। मौके पर आयी फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण घर वापस आ गये तथा शाम को पुनः नीम के पेड़ से लपटे निकलने लगी फायर बिग्रेड को दुबारा सूचना दी गयी मौके पर दूसरी बार पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को शांत किया।