बजरंग व्यामशाला दुल्हादेपुर पुर कुटी हडाहा बाराबंकी शाखा श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम अनंत विभूषित परम पूज्य हिंद केसरी पहलवान श्री सतगुरु देव ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 बाबा हरि शंकर दास जी महाराज कि पुण्य स्मृतिमें तृतीय श्री हनुमत विराट महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रारंभ कथावाचक क्रांतिकारी कथा *व्यास स्वामी बाल भरत जी महाराज अयोध्या धाम ने अपने मुख से श्री राम कथा का तीसरे दिन आपने समय से प्रारंभ किया संयोजक महंत श्री बाबा बलराम दास जी* के अगुवाई में श्री राम कथा एवं कन्या विवाह तीसरे दिन प्रारंभ हुआ जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग मौक़े पर उपलब्ध रहे किया श्री राम कथा आनंद लेने के लिए क्षेत्र के हजारों भक्तगण पहुंचकर कथा का का पूर्ण रूप से आनंद लिया इस मौके पर दुर्गादास अनिल दास श्रवण दास व क्षेत्र के अन्य सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य उपलब्ध रहे
बाबा हरि शंकर दास जी महाराज कि पुण्य स्मृति