विधायक ने गरीबों में वितरण की राहत सामग्री

बेलहरा बाराबंकी। कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन मे क्षेत्रीय जनता मे बढी मुसीबतों के मद्देनजर विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने फतेहपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर गरीबो मे राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम, सीओ समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
मंगलवार को फतेहपुर कस्बे के पटेल चैराहे पर स्थित श्याम सुंदर मेडिकोज पर दवाई लेने आये लोगों को विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने फल वितरित किया ,और लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की। इसके बाद वह सीएचसी फतेहपुर पहुंचे यहां पर अधीक्षक के साथ सीएचसीं मे बने आईशोलेसन वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने प्रशासन, डॉक्टर व समाज सेवियों द्वारा इस वैश्विक महामारी में अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा गरीबों की चिंता करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लॉक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूंखा नही रहेगा, लोग अपने घरों में रहे और इस लॉक डाउन का पालन करे।इसके बाद विधायक ने तहसील परिसर मे स्थापित आपदा कन्ट्रोल रुम का जायजा लिया, इस दौराल कस्बा फतेहपुर की रहने वाली शबनम पत्नी सुलेमान व रुखसाना पत्नी गुड्डू खां ने 112 पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने के इवेंट पर विधायक ने उक्त दोनों लोंगों को खाद्य सामग्री दी। इससे पूर्व विधायक ने क्षेत्र के उमरा, कुर्सी ,निन्दूरा, बद्दुपुर, बेलहरा, छेदा, समेत ब्लाक निन्दूरा का भी निरीक्षण कर क्षेत्र का हाल चाल लिया और अनेक जगहों पर लोगों को फल , मास्क और खाद्य पदार्थ वितरित किया।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image