बाराबंकी -जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा बताया गया कि जिस एक व्यक्ति का कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आया था, उसे सतरिख में भर्ती करके उपचार किया जा रहा था, उक्त व्यक्ति की 08.04.2020 को रिपोर्ट लिया गया था, जो कि अब कोरोना सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आया है। उसका प्रथम सैम्पल निगेटिव आया है, निर्धारित समयावधि के उपरान्त उसका दूसरा सैम्पल लिया जायेगा और अगर वो भी निगेटिव आया, तत्पश्चात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि संतुष्टि का विषय है कि प्रथम सैम्पल निगेटिव आया है। उसके परिवार के जो ग्यारह सदस्य थे तथा एक अन्य बहुत करीबी था, उन सभी 12 लोगों का सैम्पल निगेटिव आया है। 07 अप्रैल, 2020 को जितने सैम्पल भेजे गये थे, वह सभी निगेटिव आये है।
उपचार करा रहे भर्ती कोरोना मरीज़ का प्रथम सैम्पल आया निगेटिव