स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    

प्रयागराज  कोरोना जैसे महामारी से शहर  मे बढने से रोकने के लिये हमे आपको लाक डाउन के नियमों का पालन करना होगा अगर नगर निगम की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी और नगर आयुक्त रवि रंजन, पर्यावरण अधिकारी,स्वास्थ्य अधिकारी अपने शहर को कोरोना जैसे महामारी से बचाने के लिये अपने सभी अधिकारी गण और सफाई कर्मी दिन रात हर प्रकार से शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये दिन रात लगे है शहर में बीमारी को फैलने से रोकने के लिये जगह-जगह साफ सफाई करके लेकिन हम आप एक गणमान्य नागरिक का कर्तब्य नहीं की हम सब लगे हुये शहर में लाक डाउन के नियमों का पालन करे आज थोडी सी लापरवाही के कारण शहर में कोरोना की बढोतरी से हम अब भी सभले सासन प्रसासन के नियमों का पालन करे सावधानी बरते घर से बाहर न निकले मुंह में मास्क लगा कर हाथ मे गल्ब्स  दिनभर में 3या 4 बार कम से कम 20 से 25 सेकेन्ड तक अपने हाथ धोये अपने चेहरे पर बार बार हाथ न लगाएं अगर कोई तकलीफ हो जैसे खाशी, बुखार, साँस फूलना,शर्दी  जुखाम हो तो डाक्टर की सलाह ले या 108/112 बारह पर सम्पर्क करे आप हर प्रकार के सहयोग के लिए नगर निगम शहर,गली,मोहल्ले में सेनेटाईजर, फागिग, चूना छिड़काव कर ईस बिमारी को जड से समाप्त करने के लिए अब हमे आपको भी पूरे तौर से सभी बताये गये नियमों का पालने का जिससे हम अपने शहर को ईस महामारी से बचा सके आपको किसी भी प्रकार की अगर परेशानि हो तो दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी दिन भर लोगों को जागरूक करने के लिये शहर , गली मोहल्ले में स्वच्छता कोरोना लिखा परिधान पहनकर लोगो को जागरूक करतें रहते है प्रचार प्रसार वाहन से


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..