शांति भंग में एक दर्जन से ज्यादा हुए चालान।




सौरिख कन्नौज   शांतिव्यवस्था भंग करने में एकदर्जन से ज्यादा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेजागया।

सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी की ग्राम गुतेरा में दो समुदायों में मामूली कहासुनी  के चलते विवाद होगया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों समुदाय से राजू पुत्र बाबू खाँ, हनीफ पुत्र मुन्नू ख़ाँ, करू पुत्र घुरई खां, मोवीन ,शफीक पुत्रगण  बाबू खां,अरमान पुत्र करू खां, हमीद खां पुत्र मुनीर खां, नरेंद्र पुत्र भारत सिंह,आशु पुत्र रुपेन्द्र सिंह,रूपेंद्र पुत्र भारत, शिवम पुत्र रूपेंद्र सिंह,का चालान किया गया। वन्ही खडिनी चौकी की ग्राम पंचायत ग्यासपुर निवासी मिंटू व मोनू पुत्रगण नेक्सेलाल को खडिनी चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर गिरफ्तार कर चालान किया गया।