संत निरंकारी मिशन ने हजारों परिवार में बांटे लंगर एवं राशन
अलीगढ़। कोरोना के कारण लोकडाउन के चलते देश भर में प्रभावित हजारों परिवारों को लंगर एंव राशन बांटने में संत निरंकारी मिशन अग्रसर प्रधानमंत्री राहत कोष समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता का योगदान अलीगढ़। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चाहते है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सभी अपने-अपने घरों में ही रहें किन्तु कोरोना महामारी के कारण किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए मानवता के धर्म को भी नहीं भूलें। कोई भूखे पेट न रहे इसी उद्देश्य के तहत संत निरंकारी मण्डल द्वारा देशभर के 95 जोनों की तीन हजार ब्रांचों में जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने के निर्देश दिए गए।मथुरा जोन की अलीगढ ब्रांच में भी जरूरतमंद 160 परिवारों को राशन व सैकड़ों पैकेट खाने के वितरित करने के साथ मिशन की समाज सेवा की यूनिट संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिकों की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को निरन्तर पानी की बोतलों के साथ साथ सुरक्षा के लिए ग्लव्स व मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं।साथ ही जहां भी कोई जरूरतमन्द होता है उसकी सहायत की जा रही है।यहां जिला संयोजक पितम्बर शर्मा जी की देख रेख में यह सेवाएं चल रही हैं तीन हजार ब्रांचों में खाद्य सामिग्री एवं भोजन वितरण निरंकारी मंडल के 95 ज़ोनों की तीन हजार से अधिक शाखाओं के निरंकारी भक्त और संत निरंकारी सेवादल के स्वयंसेवक रोजाना लाखों लोगों को सूखा राशन और लंगर प्रदान कर रहे हैं। एक संगठन के रूप में, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हर दिन लगभग एक लाख लोगों को ताजा तैयार किया हुआ लंगर बाँटा जा रहा है। भारत के प्रसिद्ध महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी निरंकारी मिशन की शाखाएं किसी न किसी तरह से योगदान दे रही हैं। कहीं चाय और बिस्किट तो कहीं लंगर तैयार कर वितरित किया जा रहि हैं। कहीं सूखा राशन तो कहीं की पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक सेवाओं में लगे कर्मचारियों सहित जरूरतमन्दों के लिए भोजन, जलपान और चाय पहुंचाकर सेवा की जा रही हैं। लगभग एक लाख जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामिग्री दी जा चुकी है, वहीं जबलपुर ब्रांच द्वारा कलेक्टर को 4200 मास्क तैयार करके सौंपे।निरंकारी मिशन द्वारा आर्थिक सहायता का योगदान संत निरंकारी मिशन ने हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहतकोष में प्रत्येक को 50-50 लाख के साथ-साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सभी संबंधित मुख्यमंत्रियों और देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से निरंकारी मिशन के इन योगदानों की सराहना और प्रशंसा की है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भी कई योगदान दिए जा रहे हैं। एक हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सा सलाह और सहायता प्रदान की जा रही है, जिसमें मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम सहित अन्य अस्पतालों के मेडिकोज के साथ मिशन के विभिन्न डॉक्टरों द्वारा भाग लिया जा रहा है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने दिल्ली सरकार को दस हजार पीपीई किट भी दिए हैं। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए। फाउंडेशन ने प्रवासी श्रमिकों को राशन आदि प्रदान करने का काम किया है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों को कोरेंटिन केंद्र के रूप में रखा गया है। ग्लोबल मेडिकल इमरजेंसी के इस पल में रक्तदान करने के लिए भी फाउंडेशन आगे आया है।संत निरंकारी मिशन ने अपने सत्संग भवनों को भी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जरूरत पड़ने पर कोरेंटिन केंद्रों के रूप में उपलब्ध कराने की पेशकश की है।यमुना नगर भवन का उपयोग पहले से ही कोरेंटिन केंद्र के रूप में किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन द्वारा की जा रही सेवाओ एवं योगदान की सराहना समाज के अनेकोनेक वर्गों द्वारा की जा रही है, जिनमें आम आदमी, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन, पुलिस विभाग, स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि, राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार शामिल हैं।संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरुकता के अपने मूल विचारधारा के साथ पिछले 90 वर्षों से समाज के सामाजिक उत्थान, राहत और पुनर्वास में योगदान दे रहा है। मिशन के पिछले गुरुओं के भांति प्रेम भाईचारे वाले निरंकारी मिशन को वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी आगे लेकर जा रहे हैं। सद्गुरु माता जी ने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा है कि हमें सेवा करते समय स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकारी निर्देशों का बारीकियों से पालन करना है। सोशल डिस्टेंस रखते हुए मुंह पर मास्क हाथो में ग्लोव्ज पहन कर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सेवाएं निभानी हैं। सद्गुरु माता जी का कहना है कि इस संसार मे रहने वाले बहन-भाई सब अपने हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हम किसी पर अहसान नही कर रहें हैं। निरंकारी मिशन देश के साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा करता है, वर्तमान संकट को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रार्थना करता है, ताकि चारों ओर खुशहाली हो।