बाराबंकी-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुल 11 जुआरियों को थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कब्जे से 02 गड्डी (52-52 अदद) ताश के पत्ते व कुल 9,690/-रुपये की बरामदगी की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. शहबुद्दीन पुत्र जब्बार निवासी चन्दवारा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
2. शकील पुत्र मो0 खलील निवासी चन्दवारा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
3. मो0 सईद पुत्र मो0 युनूस निवासी मुश्कीनगर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
4. राजेन्द्र कुमार मीणा पुत्र गोरी साई मीणा निवासी सफदरगंज रेलवे स्टेशन थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
(मूलपता ग्राम अगारी थाना गाजी जनपद अलवर राजस्थान।)
5. कमलेश पाल पुत्र रामनरेश पाल निवासी मुश्कीनगर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
6. राकेश कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी मुश्कीनगर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
7. प्रमोद बाल्मीकी पुत्र सुन्दर निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
8. गुड्डू पुत्र रामऔतार निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
9. गुरुदीन पुत्र राम अवतार निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
10. सलमान पुत्र नसीर अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
11. प्रवेश कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र जगत नरायन निवासी प्रतापगंज थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुए खेल रहे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 14.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज श्री संदीप कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश कुमार मय थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.04.2020 को मुखबिर खास सूचना की सूचना पर तालाब के पूर्वी ओर रेलवे लाइन के पास ग्राम मुश्कीनगर में ताश के 52 पत्ते से जीत हार की बाजी लगाते हुये क्रमशः 06 अभियुक्तगण को समय करीब 18.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 6300/- रूपये मालफड़ व 1400/- रूपये जामा तलाशी से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 100/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया ।इसी क्रम में उ0नि0 अनिरुद्ध प्रताप सिंह मय थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा महादेवन बाग के किनारे दक्षिण ग्राम रसौली मे सार्वजनिक स्थान पूबर जुआ खेल रहे क्रमशः 05 अभियुक्तगण को समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, माल फड़ 1400/-रुपये व जामातलाशी 590/-रुपये बरामद किया गया। जिससे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 101/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 11 जुआरी गिरफ्तार