कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर खुल्दाबाद पुलिस ने आज मुस्लिम धर्मगुरुओ से मुलाकात कर लॉक डाउन बनाये रखे जाने की अपील की । इमामो ने लोगो को हिदायत दी की रमजान के पाक महीने में भी कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखना है इसलिए तराबीह और नमाज़ घर में ही पढ़ने का एहतेराम करे। इफ्तार पार्टि में खर्च होने वाला पैसा गरीबो ज़रूरतमंदों में तकसीम करे।
इस मौके पर SHO खुल्दाबाद विनीत सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामो को खजूर पेश की
रमजान के पाक महीने में कोरोना वायरस से जंग रहेगी जारी।।।प्रयागराज पुलिस ने इमामो को खजूर पेश की