प्रशासन की लापरवाही से उपभोक्ता बना फुटबॉल - कमलकान्त
गरीबों का 104 कुंटल राशन निगलगया कोटेदार

 

 जलालाबाद कन्नौज: जलालाबाद में दो बर्ष से निरस्त चल रही सरकारी राशन की दुकान 5 कि.मी दूर मिरगांवा की राशन दुकान से सम्बद्ध चल रही है ,कार्ड धारक असहाय बृद्धजनो ,दिव्यांगों एवं महिलायें नवजात शिशुओ को लेकर जीटी रोड एवं रेलबे लाइन पार कर पांच कि.मी दूरी तय कर राशन लेने को मजबूर है ,ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए पूर्व प्रधान कमलकांत कटियार ने  मुख्यमंत्री जी से  जलालाबाद में स्थाई रूप से राशन वितरण की गुहार लगाई है एवं जिला प्रशासन  को चेतावनी दी है कि ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो जनहित में हम सभी जलालाबाद युवा मंच के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे_ _सत्ता बदली व्यवस्था बदली लेकिन धन कमाने की होड़ में अधिकांश कोटेदारों की नीत नहीं बदली सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद प्रशासनिक सांठगांठ के चलते उपभोक्ताओं को कम राशन वितरित किया जा रहा है वहीं जलालाबाद में एक चर्चित कोटेदार ने 104 कुंटल गेहूं व चावल को वितरित न कर एवं मेडिकल लगाकर निर्भीक घूम रहा है जिम्मेदार तंत्र ने दुकान अन्य जगह जोड़कर हाथ खींच लिए हैं कुछ भी हो गरीबों के निवाला पर राशन माफिया निर्भीक होकर डाका डाल रहे हैं गौरतलब हो पात्र गृहस्थी के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किलो तथा बीपीएल व अंतोदया श्रेणी में लाल कार्ड धारकों को 35 किलो राशन वितरण होना है लेकिन अलीनगर नदिया गौरियापुर खुदलापुर अनौगी जसपुरापुर समेत अधिकांश दुकानों पर 10% राशन कम दिया जा रहा है इसको लेकर कार्ड धारकों में आक्रोश है वही कोटेदारों ने कहा कि गोदाम से 47 किलो की कट्टी 52 किलो में मिलती है उनकी मजबूरी है कि कम राशन देना कस्बा निवासी मतीउल्लाह, कमलकांत कटिहार समेत कई लोगों ने कहा कि उनके कोटेदार राजेंद्र दोहरे मेडिकल पर चले गए हैं मिरगामा के मशीदपुरवा में दुकान जोड़ दी गई हैं लेकिन उन्हें पूरब कोटेदार राजेन्द्र ने 104 कुंटल गेहू व चावल चार्ज में नहीं दिया है जो की बैलेंस दरसाया गया है  किसकी लिखित व मौखिक सूचना पूर्ति निरीक्षक सियाराम को दी जा चुकी है जब राशन चार्ज में नहीं मिला तो वितरण कैसे करूं दूसरी ओर पूर्ति निरीक्षक सियाराम कुरील ने कहा कि उनके संज्ञान में नहीं है कुछ भी हो उपभोक्ता फुटबॉल बना हुआ है पूर्ति विभाग एवं जिम्मेदार तंत्र जान कर भी अंजान है वहीं राजेंद्र ने कहा कि वह मेडिकल पर है 104 कुंटल राशन कार्ड होने कारण चार्ज में दिया जा सका एवं न ही वितरण हुआ है इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है