उत्तरप्रदेश परिवहन निगम में चालक पद कार्यरत है।
सौरिख कन्नौज आगरा से वापस लौटे सगे भाइयों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस भेजकर जांच के अस्पताल लेआई वँहा से जांच के लिए जिलाअस्पताल भेजागया।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रहनेवाले अमित उर्फ अबधेश पुत्र पातीराम उर्फ विमलेंद्र उम्र 37 बर्ष व कमलेश सिंह पुत्र विमलेंद्र सिंह उर्फ पातीराम निवासी अतरौली जो कि उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की सहारनपुर डिपो में चालक पद पर कार्यरत है।जिनके चचेरे भाई जो कि आगरा में बीमारी के चलते म्रत्यु होगयी थी दोनों भाई उनके शव यात्रा में शामिल होकर 10 अप्रैल को वापस आये थे।जिन्होंने थर्मलस्केनिंग भी करवाई थी लेकिन संतुष्टि न मिलने पर अमित कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जांच कराने के लिये शिकायत दर्ज कराई थी।स्वास्थ्य विभाग ने मामला संज्ञान में लेकर एम्बुलेंस 108 भेजकर दोनों भाइयों को स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में लेआई थर्मलस्केनिंग के बाद जांच के जिलाअस्पताल भेज दिया गया।
तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत को जनकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी को फोन कर जांच करवाने के लिए कहा