परदेसी परिंदों को आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाने की कवायद तेज
सचिवों ने पुलिस को सौंपी सूचियां

 

जलालाबाद - कन्नौज  जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को गांव-गांव बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में परदेस से आए लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने पुलिस की मदद ली  सचिवों ने परदेसी परिंदों की सूची जसोदा, जेल चौकी ,मजपुरवा चौकी, कुसुमखोर व नौंरंगपुर चौकी प्रभारी को सौंप दी है पीडी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी तथा हाजी तौफीक महाविद्यालय गुनाह को ब्लॉक स्तरीय आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जो लोग गांव के स्कूलों में नहीं ठहरना चाहते हैं उन्हें ब्लॉक स्तरीय सेंटर पर रखा जाएगा खंड विकास अधिकारी जेएन राव ने इस दौरान सहारा को बताया कि केंद्रों पर सारी सुविधाएं भोजन पानी बिजली आदि की समुचित व्यवस्था की गई है जो लोग सेंटर को छोड़कर भाग जाएंगे तथा जो लोग सेंटर पर नहीं आएंगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी विभिन्न सूत्रों द्वारा सूची तैयार करा कर पुलिस को सौंप दी गई है श्री राव ने कहा ऐसे लोगों को शासन द्वारा ₹3000 देने की व्यवस्था भी हैं