लखनऊ खबर विजन , देश में लाक डाउन के दौरान शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को अलग - अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है । आरोपितों के पास से 25 बोतले बरामद की है इंस्पेक्टर नाका सुजीत दुबे ने बताया कि एस आई. सुबोध कुमार सिंह ने मोतीनगर से नेहरू नगर निवासी आशीष खुराना को गिरफ्तार कर 18 बोतलें शराब की बरामद की है आरोपित ने इंडिगो कार में शराब छुपा रखी थी । जब गाड़ी कि तलासी कि गई तो गाड़ी से 12 हजार रुपये बरामद हुए । वही इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत के अनुसार एस आई कर्णप्रताप सिंह ने मसकगज से एक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चार लीटर अवैध शराब बरामद की है । सरोजनीनगर थाने में तैनात एस आई संजय सिंह के मुताबिक गहरू महादेव रैदास को घर से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है जिसके पास से दस लीटर शराब बरामद हुई हैं ।
वही दूसरी और चिनहट इलाके में बेची जा रही हैं शराब
वही दूसरी ओर चिनहट इलाके में भी बेची जा रही हैं लॉक डाउन में भी अवैध शराब । चिनहट इलाके कुछ ऐसी जगह है जहाँ रात भर अवैध शराब बेची जा रही हैं लोग मन मुताबिक मांग रहे रेट पर ख़रीदी जा रही हैं शराब
इससे पहले लॉक डाउन में भी चिनहट इलाके के हरदासी खेडा में तैयार की जा रही अवैध शराब पर अबिकारी विभाग की टीम ने छापा मारा था जहाँ से लगभग दो सौ लीटर शराब नष्ट किया था साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया था इसके बावजूद चिनहट इलाके में अवैध शराब का व्यापार खुले आम चल रहा है । जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में लाक डाउन के दौरान जहरीली शराब पीने से करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं ।