बाराबंकी-देवा लाकड़ाउन में धारा 144 का उल्लंघन करने पर थाना देवा क्षेत्र में सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर पढ़ी जा रही नमाज के सम्बन्ध में दो स्थानो पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
1- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करते हुए कटरा के मस्जिद में सिराजुद्दीन पुत्र हबीब आदि 12 नफर व्यक्तियों द्वारा मिलकर नमाज अता करने की तैयारी की जा रही थी। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 03.04.2020 को *थाना देवा* में मु0अ0सं0 142/2020 धारा 188/269/270/271 भादवि पंजीकृत किया गया।
2- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करते हुए लालपुर कटरा के मस्जिद में मो0नदीम पुत्र जलील आदि 14 नफर व्यक्तियों द्वारा मिलकर नमाज अता की जा रही थी। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 03.04.2020 को *थाना देवा* में मु0अ0सं0 143/2020 धारा 188/269/270/271 भादवि पंजीकृत किया गया।
लाकडाउन में सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ने पर की गयी कार्यवाही