लाकडाउन में प्रतिबंधित पान मसाला तम्बाकू बेचने पर कार्यबाही

बाराबंकी-जैदपुर कोरोना वायरस के दृष्टिगत पान मसाला आदि प्रतिबन्धित होने के बावजूद दुकानदार द्वारा असमय दुकान खोलकर विक्रय किये जाने पर बाराबंकी पुलिस द्वारा पुलिस हिरासत में लेकर प्रतिबन्धित सामग्री को कब्जे में लिया गया। वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में प्रभावी अनुपालन एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत बांध चौराहे पर स्थित दुकानदार महमूद पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला मुक्खिन कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी कोरोना वायरस के दृष्टिगत पान मसाला, गुटखा, बीड़ी व सिगरेट प्रतिबन्धित होने के बावजूद दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को पान मसाला, गुटखा, बीड़ी व सिगरेट बेंचा जा रहा था। दिनांक 14.04.2020 को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त महमूद को समय 12.40 बजे पुलिस हिरासत में लेकर प्रतिबन्धित सामग्री को कब्जे में लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर में मु0अ0सं0 89/2020 धारा 269/270 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम महमूद पंजीकृत किया गया।