लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से निगरानी शुरू 




लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा 

सौरिख। अब लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी गलियों में घूमने और चौपाल लगाने वालों की निगरानी पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शुरू कर दी इससे नगर के लोगों में हड़कंप मच गया।

    कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक शुरू हुए लाकडाउन के दौरान गलियों में घूमने और जगह जगह बैठकर पँचायतें कर लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी।ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नगर की ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। मंगलवार को लॉकडाउन के 14 वें दिन पुलिस की सख्ती और तेज हो गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करके लोग बाजारों, चौराहों और गलियों में झुंड बनाकर घूमते और बैठकर पँचायतें करते नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई अभी तक मुख्य मार्गों तक ही सीमित थी लेकिन अब पुलिस ने गलियों की भी निगरानी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने मंगलवार से ड्रोन कैमरों की मदद से घनी आबादी वाले इलाकों व गलियों पर नजर रखनी शुरू की है। थानाध्यक्ष ने बताया यदि किसी भी व्यक्ति ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।




 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image