घुँघटेर, बाराबंकी। रामपुर में कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब लोगों को ,,समाजसेवी राममिलन रावत ने जरूरतमंदों को आटा चावल हरी सब्जी एवं दाल चीनी चाय की पत्ती इत्यादि का महान दान किया गया है एवं लंच के पैकेट भी बांटे इसमें उपस्थित गरीबों के मसीहा वसीम खान बीडीसी रामप्रवेश रावत विमलेश रंजीत पप्पू सुनील ललित कुमार राजवंशी समाजसेवी सेक्टर संयोजक राममिलन रावत ने कहां की किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा सभी को निशुल्क सहायता की जाएगी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत गरीबों की सहायता करने को तैयार है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते समाजसेवियों ने जरूरतमन्दों को बांटी राहत सामग्री