कोरोना महामारी में डटें योद्धाओं का माला पहनाकर किया गया सम्मान

बाराबंकी। कोरोना महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है,लेकिन सरकार लगातार प्रयास कर रही है और ठोस कदम उठा रही है कि किसी तरह कोरोना को रोका जा सके। तभी तो पीएम मोदी ने  21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने का मकसद सिर्फ एक है कि इस महामारी से लड़ा जा सके। जिस तरह से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना योद्धाओं यानी कि पुलिस,डॉक्टर और जो कर्मचारी डटें हुए हैं इस महामारी से निपटने के लिए उनका आप गौरव बढ़ाए। कोरोना योद्धाओं का सम्मान दरियाबाद में कुछ अलग और खूबसूरत अंदाज़ में हुआ। दरियाबाद की मशहूर शख्सियत मरहूम चौधरी रम्मी के पुत्र चौधरी अनवर हबीब उर्फ जामी लगातार अपने क्षेत्र में मेहनत कर रहे है और इस लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना रहे इसलिए वो हर रोज़ गरीबों में खाना और राशन बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दरियाबाद कोतवाल और पूरी टीम का माला पहनाकर सम्मान किया और कहा कि इस महामारी में पुलिस और डॉक्टर का बड़ा योगदान है। जिस तरह से देश की पुलिस जमकर मेहनत कर रही है वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर मोहम्मद हाशिम,सुपर गुलाब,मंसूर हामिद ,मुशफ़िक आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image