खाद की काला बाजारी कर रहे 2 अभियुक्त गिरफ्तार,

बाराबंकी-रामनगर की पुलिस द्वारा खाद की काला बाजारी कर रहे 02 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, मौके से डी0ए0पी0 सिली पैक 243 बोरी, स्टोन सल्फर 18 बोरी, सिलाई मशीन, धागा व 239 बोरी खाली नवरत्ना एन.पी.के की बोरियां एवं अन्य सामान बरामद कर दुकानों को किया गया सीज थाना रामनगर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खालिसपुर भट्ठे के पास थाना रामनगर जनपद बाराबंकी से अभियुक्तगण 1.अतुल कुमार सिंह उर्फ आलोक कुमार सिंह 2.विवेक सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्रगण श्रीकामता प्रसाद सिंह निवासीगण ग्राम खालिसपुर थाना रामनगर बाराबंकी, हालपता- जीतनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण अपने मित्र धर्मेन्द्र कुमार यादव के बिक्री लाइसेंस पर अपनी दुकान सिंह-खाद-भण्डार बहद ग्राम खालिसपुर के अन्दर नवरत्न एन.पी.के 20:20:0:13 के माल को नवरत्न डी.ए.पी. के बोरी में भरकर -सिल कर किसानो को अवैध रूप से बिक्री कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे, उक्त सूचना पर जिला कृषि अधिकारी मय टीम के मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा खाद व अन्य जरूरी सामग्री का सैम्पल लेकर शील सर्वमोहर कर दुकानों को सीज किया गया। मौके से डी0ए0पी0 सिली पैक 243 बोरी, स्टोन सल्फर 18 बोरी, 1 सिलाई मशीन, 02 बण्डल धागा, 239 बोरी खाली नवरत्ना एन.पी.के 20:20:0:13 बोरियां व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना  रामनगर में मु0अ0सं0 153/2020 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0  व 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 पंजीकृत किया गया।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image