पूर्व सभासद जितेंद्र पाल की पत्नी शकुन्तला देवी ने लगाई फांसी
सौरिख कन्नौज जितेंद्र पाल ने बताया कि मेरी पत्नी जो की मानसिक रूप से3 बिछिप्त थीं इनका इलाज फर्रुखाबाद के प्रमोद मांगलिक अस्पताल से इलाज चल रहा था आज रात को मेरी पत्नी ने मेरे और मेरे बेटे के कमरे में बाहर से कुण्डी लगा दी और रात में फांसी लगा ली सुबह जब उठा तो बाहर से कुण्डी लगी हुई थी मेरे बेटे ने अपने कमरे की कुण्डी के बोल्ट खोल के हमे बाहर निकाला तो पता चला की मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली है मैंने तत्काल इसी सुचना सौरिख पुलिस को दी ।
पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
मृतिका के 3 बच्चे है सबसे बड़ी बेटी करिश्मा उम्र 27 बर्ष जिसकी शादी हो चुकी है एक बेटा बरुण पाल उम्र 22 बर्ष जो की एयर फोर्स में नौकरी कर रहा है व् एक बेटा अखिल पाल उम्र 18 बर्ष अपने पिता के ही साथ रहता है
घटना के बाद मौके और फोरेंसिक टीम ने भी जाँच कर सच्छय जुटाये
घटना सौरिख थाना छेत्र के सदर बाजार सौरिख की है