आज प्रथम चरण के लॉकडाउन के अंतिम दिन कांग्रेसियों के साथ एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाज के नायक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस व सफाई कर्मियों को माला फूल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया व उन्हें सम्मानित किया।आज कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बालसन चौराहे पर पहुंचे व पुलिसकर्मियों के बीच फल वितरण भी किया।उत्साहवर्धन करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के *पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि करोना जैसी वैश्विक महामारी में जिस प्रकार से पुलिस व सफाईकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरे समाज की सेवा कर रहे हैं यह काफी प्रशंसनीय है।पूर्व महामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि *हमारा यह संकल्प है समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए।*इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल पांडेय,छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,जितेश मिश्रा,शशांक शर्मा,सत्यम कुशवाहा समेत एनएसयूआई व युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने प्रथम चरण के लाकडाउन के अंतिम दिन समाज के नायक पुलिस व सफाई कर्मियों का किया सम्मान