जनेस्मा कॉलेज की एन सी सी कैडेट्स द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु एप्प इंस्टाल करने के लिए जागरूक किया गया

आरोग्य सेतु एप्प इनस्टॉल करने की दी


प्रेरणा :करोना वायरस -कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप


को नियंत्रित करने हेतु भारत सरकार द्वारा


किये गये प्रयासों में से एक आरोग्य सेतु एप्प


जो करोना वायरस से जुड़ी जानकारियां व


संक्रमित व्यक्ति के आस पास होने का अलर्ट


भी देता है ,इसकी उपयोगिता को देखते हुवे


सरकार ने आम जनता से इसके व्यापक प्रसार


प्रचार का अनुरोध किया है जवाहर लाल नेहरू


कॉलेज बाराबंकी (सम्बद्ध 20 यू पी एन सी सी


बटालियन लखनऊ )द्वारा एप्प इनस्टॉल करने


के अनुरोध पर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज


की एन सी सी कैडेट्स पूजा झा ,रवितनया


सिंह ,कल्पना निषाद ,कीर्ति निषाद ,ऋचा


शर्मा ,खुशबु पाल ,पायल मौर्या ,ज्योति यादव


द्वारा एप्प इनस्टॉल करके परिवार तथा


आस पास के लगभग 25 और लोगों द्वारा


एप्प इनस्टॉल कराने में सफलता हासिल


की कैडेट्स का ये प्रयास आगे भी जारी


रहेगा ताकि इस वायरस से जुडी आवश्यक


जानकारियां और संभावित खतरे से लोगों को


जागरूक कराया जा सके ।