बाराबंकी-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर थाना मसौली बाराबंकी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-जलालुद्दीन पुत्र असलम निवासी मेढ़िया थाना मसौली जनपद बाराबंकी जो कि मुम्बई से आया था, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रारम्भिक जांच की गयी थी। जांचोपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा COVID-19 DON’T-VISIT HOME UNDER QUARATINE अपने को घर में रखने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद जलालुद्दीन घर में न रुक कर गांव के पास स्थित मजार में 7-8 व्यक्तियों के बीच में बैठे मिले। जिसके ख़िलाफ़ थाना मसौली पर मु0अ0सं0 80/2020 धारा 188/269/270/271 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम जलालुद्दीन पंजीक़ृत किया गया।
घर में क़्वारेंटीन किया गया युवक मज़ार पर बैठा मिला पुलिस ने की कार्यवाही