बाराबंकी-गैर जनपद से आये व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सीय परीक्षण करने का परिवारिजनों द्वारा विरोध करने पर किया गया अभियोग पंजीकृत ।अशफाक पुत्र मौलाना सिराज अहमद कमर निवासी मुहल्ला नालापार दक्षिणी मस्तान रोड थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी जो कि करीब 3 दिन पूर्व जनपद हैदराबाद से आया था, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रारम्भिक जांच हेतु दिनांक 24.04.2020 को अशफाक के घर गए तो अशफाक के भाई मेराज अहमद कमर, इजहार व सचिन द्वारा चेकअप करने से मना कर सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया। उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 24.04.2020 को थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 136/2020 धारा 188/269/353/504/506 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम अशफाक आदि 04 नफर पंजीक़ृत किया गया।
ग़ैर जनपद से आए व्यक्ति के परीक्षण कराने का बिरोध करने पर कार्यबाही