धोखाधड़ी कर फ़र्ज़ी नाम से फ़ाइनेंस कराकर मोटरसायकिल बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार , 77 बाइक बरामद

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को जनपद में धोखाधड़ी करके कम्पनियों द्वारा जनता को नुकसान पहुंचाने के सम्बन्ध में अभिसूचना एकत्र कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, ऐसी कम्पनियां लुभावने प्रस्ताव देकर अनजान व्यक्तियों को फंसाकर उन्हें अर्थिक नुकसान पहुंचा देती है, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी फतेहपुर अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला मनोज कुमार शर्मा ने एकत्र की गयी एक अभिसूचना को विकसित किया। ऐसी जानकारी मिली की कुछ लोग एक संगठित गिरोह बनाकर स्थानीय निवासियों के साथ बड़े स्तर पर ठगी कर रहे है, इनके मोडस आपरेंडी में किसी व्यक्ति द्वारा किसी एजेंसी से मोटर साइकिल/स्कूटी खरीदने के बाद उसकी आई0डी व अन्य विवरण प्राप्त कर लिया जाता है। उसके बाद कुट रचना करके अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर उसी विवरण पर अन्य गाड़ी भी फाइनेंस करा ली जाती है। ऐसी गाड़ियों को सामान्य ग्रामीण ग्राहकों को उनके वास्तविक मूल्य से कुछ कम दाम पर यह कहकर बेच दिया जाता है कि यह मोटर साइकिल आर्मी कैन्टीन से निकली है, इसलिए सस्ती और अन्य व्यक्ति के नाम से है, एक साल बाद धारक के नाम स्थानान्तरित हो जायेगी। उधर फाइनेन्स कम्पनी जब प्रपत्रों के अनुसार पते पर जाता है। तो वह व्यक्ति एक मोटर साइकिल खरीदना तो बताता है परन्तु अन्य खरीदी मोटर साइकिल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करता है। इस गिरोह द्वारा कतिपय एजेंसी, बैंक,इन्श्योरेंस कम्पनी के कर्मियों को मिलाकर यह धन्धा किया जा रहा है। इस विकसित सूचना पर कार्यवाही करते हुए बेलहरा मार्ग पर बाबा साहब चौराहे पर चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला व स्वाट टीम द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल को चलाते हुए बिना मास्क लगाये हुए आते दिखाई पड़े कि पुलिस द्वारा रोकने के संकेत पर उपरोक्त लोग मोटर साइकिल से पीछे मुड़कर भागना चाहा कि पुलिस बल की तत्परता से चारों अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम दिनेश निवासी ग्राम बरैया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। 2.कफिल अहमद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम टेसवा सलेमचक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी हाल पता नबीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी। 3.अंजर पुत्र मुन्ना उर्फ असलम निवासी ग्राम पीरबटावन नयी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 4. पुन्ना पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अलग-अलग मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्तगण की निशांदेही पर पुलिस बल द्वारा कुल मोटर साइकिल संख्या- 77 बरामद की गयी है- स्पलेन्डर प्लस एवं सुपर स्पलेन्डर - 49, बुलेट-4, अपाची-4, स्कूटी-2, यामहा- 2, एच.एफ. डीलक्स-13, टी.वी.एस.-3 बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मोहम्मदपुरखाला में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हमारा एक गैंग है। जिसका मुखिया लखनऊ निवासी रवि मसीह है। अभी थाना हुसैनगंज लखनऊ में इसी गैंग के चार लोग पकड़े गये थे, हम लोग एच.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ में फर्जी कागजात फर्जी आई.डी. फोटो लगाकर लखनऊ स्थित पी-5 शोरूम मोटर्स उतरेठिया, सन मोटर्स चिनहट, स्कूटी हाण्डा शोरूम कामता, बुलेट श्रेया आटो मोबाइल तेली बाग सुनील आटो ऐजेन्सियों से फर्जी आधार कार्ड लगाकर दूसरे की फोटो व पता लगाकर तथा एजेन्सियों का कागजात देकर इनवाइस पेपर तैयार कर एजेन्सियों से गाड़ी फाइनेन्स करवाते थे तथा आर.टी.ओ. कार्यालय लखनऊ में उपरोक्त फर्जी नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कम दाम पर बाराबंकी जनपद में बेलहरा व सूरतगंज थाना क्षेत्र मो0पुर खाला, जैदपुर थाना क्षेत्र जहांगीराबाद क्षेत्र में व कस्बा कोतवाली नगर बाराबंकी में विभिन्न स्थानों पर ग्रहाकों को बेच देते थे। अब तक बैंक की फाइनेन्स की कोई किस्त बैंको को नहीं दी गयी है। अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार कफिल थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. में वांछित है। गैंग का मुखिया है फरार।