बाराबंकी-रामनगर पुलिस ने बिना किसी अनुमति से खुदाई कर रहे 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद जेसीबी व 01 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली को बरामद कर किया गया सीज।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री संजय मौर्य के कुशल नेतृत्व में बिना किसी अनुमति से खुदाई कर रहे की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रामनगर पुलिस द्वारा बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पीछे छोटा अगानपुर थाना रामनगर से 02 अभियुक्तगण को समय 6.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से 01 अदद जेसीबी व 01 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली(मिट्टी लदी हुई) को पकड़कर खुदाई को रुकवाया गया व उक्त वाहनों का प्रयोग किये जाने की अनुमति प्रपत्र व वाहन के कागजात मौके पर मांगे गये तो अभियुक्तगण द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखाया जा सका। जिससे जे0सी0बी0 व ट्रैक्टर मय ट्राली को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में लाकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। जे0सी0बी0 चालकों द्वारा बिना किसी अनुमति के खुदाई करना N.G.T.के निर्देशों का उल्लघंन है। इस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
बिना अनुमति खुदाई कर रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 जेसीबी व 1 ट्रैक्टर ट्राली बरामद