भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर व इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन राशन व भोजन का वितरण कार्यक्रम

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश में चल रहे लाकडाउन में फंसे लोगों की मदत के लिये आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर व इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन राशन व भोजन का वितरण कार्यक्रम करवाया जा रहा है. उसी क्रम में आज प्रयागराज की बैरहना व सोहबतियाबाग के आसपास की समस्त मलिन बस्तियों में फंसे लोगों के लिये भोजन के लगभग 700 से ज्यादा पैकेट वितरण किये गये। *प्रोफेसर योगेन्द्र प्रताप सिंह* ने बताया कि संकट के इस दौर में विद्यार्थी परिषद लोगों की हरसम्भव सहायता के लिये प्रतिबद्ध है वहीं *डा. प्रदीप उपाध्याय* ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हर परिषद हर परिस्थिति में लोगों के साथ खड़ा है उनकी हर समस्या का हम निस्तारण करने के लिये हम तत्पर हैं। इस दौरान इविवि विभाग संयोजक अतेन्द्र सिंह ,डॉ रमेश सिंह, डॉ शैलेन्द्र मिश्र,डॉ श्रुति आनंद ,प्रोफेसर असीम मुखर्जी, प्रोफेसर राधेश्याम सिंह,, डॉ अनुज सिंह , डॉ मयंक राय ,महीप भारती ,प्रयाग संगठन मंत्री रजनीश आदि उपस्थित रहे।