बैंकों में अनावश्यक रूप से भीड़ जमा करने से बचे ।जिलाधिकरी डा.आदर्श सिंह


बाराबंकी -जिलाधिकरी डाक्टर आदर्श सिंह ने बताया है  कि ग्रामीण परिवेश में माताओं, बहनों के जनधन के खाते में भारत सरकार द्वारा 500 रूपये की जो धनराशि भेजी गयी थी, उस धनराशि को निकालने के लिए रोस्टर तय किया गया था, कि बैंक खाता नम्बर के जो अन्तिम अंक के हिसाब से दिन तय किये गये थे, उदाहरण के लिए जिन खातो में अन्तिम अंक 8 व 9 है उनके लिए 09 अप्रैल, 2020 था। प्रायः यह देखा जा रहा है कि बैंको में बहुत भीड़ लग रही है, लोग अनावश्यक रूप से वहाॅ आ रहे है, जिन लोगो को पैसा नहीं भी निकालना है सिर्फ जानकारी प्राप्त करने वाले भी बैंकों में आ रहे है।उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट करना चाहता हॅू कि धनराशि खाते में एक बार आ गयी तो यह किसी भी स्थिति में वापस नहीं जायेगी। आप कभी भी इसे निकाल सकते है। कुछ लोग इस भ्रम में है कि यदि इस धनराशि को हमने तत्काल नहीं निकाला अपने खाते से, तो सरकार इस धनराशि को वापस ले लेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कृपया इस भ्रम में मत रहिए, यह झूठी अफवाह है, आपके खाते में जो पैसा आ गया, आप उसे कभी भी निकाल सकते है। अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बैंक जाये। लाॅकडाउन समाप्त होने पर आराम से आकर खाते से पैसा निकाल सकते है ।