अपील - प्राचार्य जवाहर लाल नेहरु पी॰जी॰ कालेज बाराबंकी

बाराबंकी-महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं समस्त जनपदवासियों ! वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत है। फिलहाल यह बीमारी लाइलाज है। अतः आप सबसे मेरी अपील है कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित लॉकडाडन का पूरी तरह से पालन करें। एक दूसरे से न्यूनतम 01 मीटर की दूरी बनाये रखें। जैसा की W.H.O. ने उम्मीद जताई है कि भारतीयों की बेजोड़ रोग प्रधिरोधक क्षमता कोरोना को हरा सकती है, हम सब इसे एक बार पुनः सही साबित करके दुनिया के सामने भारत की अजेयता की मिशाल पेश करेंगे। अतः आप सबसे पुनः अनुरोध है कि सरकारी आदेशों का पालन करते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता में अभिवृद्धि करने के लिए नियमित योग एवं प्राणायाम करते रहें। नीम, तुलसी, अदरक, सोंठ,लहसुन आदि का भरपूर सेवन करें। अन्य लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई व्यक्ति भूखा न रह जाये| यथासंभव जानवरों एवं पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखें। इस संक्रमणकाल में यदि महाविद्यालय के किसी छात्र-छात्रा को आर्थिक अथवा स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या हो तो मेरे मो0 नं0 9450192112 पर सीधे सम्पर्क कर सकता है। महाविद्यालय परिवार की तरफ से हरसंभव मदद की जायेगी। माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सब लोग कल दिनांक 05.04.2020 को सांय 09:00 बजे से 09 मिनट तक लाइट ऑफ करते हुए मोमबत्ती,चिराग, फ्लैश, लालटेन इत्यादि जलाकर भारत की एकता एवं अखण्डता का परिचय देते हुए कोरोना से जंग जीतने का उत्साह द्विगुणित करेंगे ।