अग्निशमन कर्मचारियों ने शहर की गलियों मोहल्लों को किया सेनिटाईज

बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाराबंकी को जनपद बाराबंकी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम/ बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज उप जिलाधिकारी नवाबगंज एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर /सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाराबंकी के निर्देशन में अग्निशमन केंद्र बाराबंकी के कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका बाराबंकी से   नेबलेट चौराहा से धनोखर से सर्राफा मार्केट होते हुए घंटाघर, सिटी पुलिस चौकी पीरबटावन ईदगाह एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर फायर टेण्डर द्वारा  सैनिटाइजिंग /छिड़काव का कार्य किया गया।  उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ बाराबंकी के निर्देशन में अग्निशमन केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा फायर टेंडर से तहसील हैदर गढ़ के अंतर्गत स्थित बस स्टॉप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  एवं पराग दूध डेयरी में सैनिटाइजिंग  छिड़काव का कार्य किया गया। जन सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी महोदय के निर्देशानुसार सैनिटाइजिगं/ छिड़काव का कार्य विभिन्न स्थानों पर कई दिनों तक जारी रहेगा।