त्यौहार के द्रष्टिगत पुलिस व पीएससी के जवानों ने किया फ़्लैग मार्च

बाराबंकी-बेलहरा होली त्यौहार को शांति पूर्वक ठंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय पुलिस व पीएससी के जवानों ने क्षेत्र में फ़्लैग मार्च निकालर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिया और क्षेत्रवासियों से शांति के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।थाना मोहम्मद पुर ख़ाला क्षेत्र में रविवार को थानाध्यक्ष मनोज़ शर्मा ने नेतृत्व में पुलिस व पीएससी के जवानों के साथ फ़्लैग मार्च निकाला गया। फ़्लैग मार्च बेलहरा चौकी से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए लच्छीपुर चौराहा,बाबा साहब आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए पुलिस ने लोंगो को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए सभी से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि बेलहरा अतिशनवेदनशील होने के कारण शासन प्रशासन की गहरी नगर है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जुलूस के दौरान संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। धार्मिक स्थलों के आस पास पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। रास्ते मे पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर रंग न पड़े इसके भी इंतजाम किए जाएंगे। कानून के साथ खेलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएससी जवानों के मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image