बाराबंकी। श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज द्वारा बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह शहर के समपति लॉन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचे कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में आये भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संदीप गुप्ता। समिति के अध्यक्ष रामानंद गुप्ता ने बताया लगभग 20 वर्षों से लगातार अपना योगदान देते रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि में जिलाध्यक्ष के पद पर हूँ लेकिन होली मिलन समारोह के मौके पर समिति के संरक्षक व पदाधिकारियों की सहमति से हमें दोबारा जिलाध्यक्ष के पद पर चुना गया। अध्यक्ष रामानंद गुप्ता ने समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति के पदाधिकारियों का आभारी हूं। जिन्होंने कठिन परिश्रम कर समिति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज की और से होली मिलन के मौके पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ व बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। समिति अब 12 दहेज सहित सामूहिक विवाह समारोह करा चुकी है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व गणमान्य गण उपस्थित रहे।
श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह