कोतवाली थाना टिकैतनगर क्षेत्र के सराय दुनाली गांव में खूब धड़ल्ले से लकड़ी की कटाई चल रही है लेकिन शासन प्रशासन को कानो कान खबर नहीं है इससे तो क्या है यह लगता है कि 1 माफियाओं के इरादे हर दिन बुलंद होते जा रहे हैं क्योंकि उनको किसी का डर नहीं होता है और वह प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई खुलेआम करते रहते हैं अगर ऐसा ही होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यहां भी रेगिस्तान ही रेगिस्तान दिखाई पड़ेगा इस बारे में जब विभाग के फॉरेस्टर मोहित श्रीवास्तव जी से बात हुई तो उनका कहना है उनकी जानकारी में नहीं है
सराय दुनाली गांव में खूब धड़ल्ले से लकड़ी की कटाई चल रही है