संतोष कुमार जायसवाल फिर बने बाराबंकी केमिस्ट एंड ड्रग एसोंसिएशन के ज़िलाध्यक्ष

बाराबंकी-केमिस्ट एंड ड्रग एसोंसिएशन की तरफ़ से शनिवार को लखन मार्केट स्थित मार्केट के  पास शपथग्रहण व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें संतोष कुमार जायसवाल को एक बार फिर केमिस्ट एंड ड्रग एसोंसिएशन के ज़िला अध्यक्ष चुना गया व विजय कुमार वर्मा महामंत्री चुने गये ।इसमें संतोष जायसवाल जिलाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण की ।समारोह में सीडीएफ़यू महामंत्री सुरेश गुप्ता, एवं लखनऊ के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी समेत संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बाराबंकी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को नाका सतरिख स्थित एक मार्केट में हुआ। अन्य पदाधिकारियों में उमेश गुप्ता कोषाध्यक्ष,बृजेश वैश्य उपाध्यक्ष, अवधेश गुप्ता, चंद्रकेश शुक्ला, सरदार गुरदीप सिंह, प्रबोध वर्मा संरक्षक,पवन गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, तुषार जैन व उमाकांत जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए।प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रग एसोंसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने बताया की पूरे विश्व में इस समय कोरोना वाइरस की बीमारी फैली हुई है जिससे भारत भी अछूता नही है जिसकी शुरुआत चाइना से हुई ।और अबतक विश्व के 93 देशों मे यह बीमारी फैल चुकी है भारत सरकार इसपर बहुत गम्भीर प्रयास कर रही है उन्होंने हमपर भरोसा जताते हुए राज्य के केमिस्ट संगठनो को इस बात के लिए प्रेरित किया है की भारत सरकार के जो इस बीमारी को रोकने के लिए कार्यक्रम है उसमें आप बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और लोगों को जागरूक करे , भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री के आह्वान पर हम लोगों ने ड़ेढ़ लाख पोस्टर छपवाए है और अपने सदस्यों से यह आह्वान किया है आप सभी लोग अपने मेडिकल स्टोर पर यह बैनर और पोस्टर लगाए लोगों को जागरूक करे , और लोगों को दवा में रियायत देने के साथ फ़्री में मास्क व सेनीटाईज़र बाँटने का आह्वान किया है पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय हमारे सवा लाख सदस्य है ।इसके अलावा हमारा संगठन जब भी देश में कोई आपदा आती है उसमें सहयोग करता है और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है , हमारे संगठन ने कुम्भ मेले में भी लगभग दो करोड़ रु की दवाए वितरित की जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हमारे संगठन को सम्मानित भी किया गया ।