सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ़्तार


बाराबंकी- मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के फील्ड से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. मनोज यादव पुत्र मदनलाल 2. राहुल पुत्र उमाशंकर निवासीगण पूरे मोती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 3. दृगनारायण पुत्र महावीर प्रसाद निवासी तहसील कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 1330/- रूपये माल फड़ से व जामा तलाशी 2220/- रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 195/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।