बेलहरा बाराबंकी। छुट्टा सांडो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,शौच के लिए जा रही एक वृद्धा को छुट्टा सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम सेलुहामऊ मजरे घघसी निवासी महाराजा पत्नी सलिक राम 70 वर्षीय जो अपने घर से कुछ ही दूरी पर बने शौचालय में सोमवार सुबह शौच के लिए जा रही थी कि वहीं पास में खड़े छुट्टा सांड ने वृद्ध महिला पर हमला बोल दिया जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई,चीखपुकार सुनकर दौड़े आस पास के ग्रामीणों ने वृद्धा को नजदीकी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है l
सांड के हमले में वृद्ध महिला घायल