निन्दूरा, बाराबंकी। घुघंटेर में सिर्फ कानून का पालन ही नही, जरूरतमंदो को राशन भी उपलब्ध कराती है घुघंटेर पुलिस समाज मे खाखी को लेकर चाहे जितनी भ्रांतियां फैली हो, लेकिन बाराबंकी जिले के घुघंटेर थाना पुलिस ने क्षेत्र मे अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है, कुछ ऐसी ही तस्वीर घुघंटेर पुलिस की देखने को मिली जिसमे कानून का पालन औऱ सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले थाने के प्रभारी समेत पुलिस स्टाफ के लोगो ने गरीबों व जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे है, यह तस्वीरे है बाबागंज सलेमाबाद की है बता दे कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जारी लॉकडॉउन के बीच चलते बाहर से आए मजदूरों के पास खाने पीने की व्यवस्था नहीं थी इसी बीच जब थाना प्रभारी अक्षय कुमार को जानकारी हुई तो बिना वक्त गंवाए ,, मजदूर परिवारो के बीच पहुंच गए और उनके परिवार सहित भोजन पकाने के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक के लिए आटा, चावल के अलावा सब्जिया उपलब्ध करवाई व साथ ही उन्ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दिया।
पुलिस टीम ने गरीबों को बांटे लंच के पैकेट व खाने की सामग्री