पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने किया थाना रामसनेहीघाट का वार्षिक निरीक्षण

बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना रामसनेहीघाट का वार्षिक निरीक्षण कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना रामसनेहीघाट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी लेने के पश्चात थाना रामसनेहीघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। परिसर में खड़े वाहनों के माल निस्तारण व साफ-सफाई यथा स्थिति से अवगत हुए, उसके उपरान्त थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिसर की साफ-सफाई तथा रजिस्टरों के रखरखाव एवं अद्यावधिक को लेकर असंतुष्टि व्यक्त की गयी। विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी विवेचको से मुकदमों के विवचना प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित विवेचकों को गुणवत्तापूर्ण/वैज्ञानिक पद्धति से विवचना करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को बीट पुलिसिंग, S-10, डिजिटल वालेंटियर्स ग्रुप  व कोरोना से बचाव करने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु निर्देश दिया गया। समस्त पुलिस कर्मियों को जनता की समस्याओं के निस्तारण व उनके साथ शालीनता से व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक जल्द-जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया।