प्रयागराज में दो बस स्टेशन पीपीपी के तहत विकसित होगा।

प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा,वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयास से प्रयागराज में दो बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर विकसित करने का फैसला हुआ है। प्रयागराज में आधुनिक बस स्टेशन स्वीकृत होने से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को गतिमान करेगा।
आज यूपी कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश में स्थित 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव पास हुआ।इस सूची में प्रयागराज के दो बस स्टेशन हैं जिन्हें मॉडर्न तौर पर विकसित किया जाएगा। बस स्टेशन को आधुनिकीकरण कर हर आधुनिक सुविधाओं से युक्त विकसित किया जाएगा। जिससे यात्रियों को कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा,आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रयाग की पावन धरती पर आने वाले पर्यटक लाभ उठा सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयागराज के 2 समेत अन्य कई शहरों के बस स्टेशनों का आधुनिकरण किये जाने हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने दी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image