पाँच शातिर चोर गिरफ़्तार क़ब्ज़े से एक एम्बुलेंस व छः आक्सीजन गैस सिलेंडर बरामद

बाराबंकी-कोतवाली नगर पुलिस ने 05 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 अदद ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर व 01 अदद एम्बुलेंस वैन बरामद वादी प्रशान्त गुप्ता पुत्र पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता निवासी बी 47 मन्दिर मार्ग महानगर विस्तार लखनऊ ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी कि उनकी फैक्ट्री शारंग प्लास्टईज प्रा0लि0 जो ग्राम व पोस्ट गदिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में स्थित है, में ऑक्सीजन एवं अन्य गैस भरकर विभिन्न अस्पताल एवं अन्य फैक्ट्री से सप्लाई करते है। पिछले कुछ दिन से उनको यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ आदमी द्वारा उनके सिलेण्डर चोरी करके बेच रहे है। इसी कड़ी में उनके आदमी मुलायम सिंह व प्रमोद कुमार ने उनकी फैक्ट्री से सिलेण्डर चोरी करके आलोक पाण्डेय पुत्र रंगीलाल निवासी आदर्शनगर थाना कोतवाली जनपद सीतापुर को बेचा है। उनकी फैक्ट्री में सिलेण्डर चोरी में कुछ अन्य कर्मचारी भी है अन्य कई खरीददार भी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 159/2020 धारा 379 भादवि0 बनाम मुलायम सिंह आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया   पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर आज दिनांक 06.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सफेदाबाद की तरफ रघई रेलवे क्रासिंग से समय करीब 05.25 बजे अभियुक्तगण 1. मुलायम सिंह पुत्र रामापती निवासी दोबा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 2. आलोक पाण्डेय पुत्र रंगीलाल निवासी आदर्शनगर नैपालापुर सेक्टर-1 थाना कोतवाली जनपद सीतापुर को 02 अदद ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर (01 छोटा एवं 01 बड़ा) व 01 अदद एम्बुलेन्स वैन यूपी 32 सी0एन0 2592 के साथ,  K.T बिल्डिंग कम्पनी B.R दुबे इनक्लेव जनपद लखनऊ से समय करीब 10.25 बजे अभियुक्तगण 3. अंकुर पुत्र अशोक कुमार निवासी S/569 मो0 विकास नगर थाना विकास नगर जनपद लखनऊ 4. शहनवाज पुत्र अलाउद्दीन निवासी मो0 202 गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ के कब्जे से 02 अदद ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर के साथ तथा अभियुक्त 5. सुशील राज पुत्र श्री रामनरायन निवासी दारापुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को पेनेशिया अस्पताल गोमती नगर जनपद लखनऊ से समय करीब 11.20 बजे 02 अदद ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image