लाकडाउन का उलंघन करने पर की गयी कार्यबाही


बाराबंकी पुलिस द्वारा नोवल कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाकडाउन में की विभिन्न कार्यवाहियां-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में नोवल कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाकडाऊन होने पर जनपदीय पुलिस को विभिन्न कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्रों में जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए घर से न निकलने व विभिन्न सावधानियां बरतने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लाकडाउन के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- धारा 188 भादवि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या- 01
2- अभियुक्तों की संख्या- 01
3- कुल स्थापित किये गए बैरियर व नाकों की संख्या - 59
4- चेक किये गए वाहनों की संख्या- 1194
5- चालान की संख्या- 166
6- सीज वाहनों की संख्या- 03
8- परमिट किये गए आकस्मिक सेवाओं के वाहनों की संख्या- 63