अलियाबाद-बाराबंकी। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने बहुत ही सही समय पर फैसला लिया जो हमारे देश को एक बड़ी मुश्किल में पड़ने से पहले बहुत ही अच्छा फैसला लिया जिससे हम सभी देशवासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहिए तथा मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने इस फैसले से बहुत खुश हैं। तथा आभार प्रकट करते हैं जो कि एक बड़ी तबाही से निपटने के लिए लाकडाउन की घोषणा जो बहुत अच्छे समय पर फैसला लिया है। तथा पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों से आग्रह भी किया है कि सभी लोग-अपने घरों में रहे बाहर मत निकलें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने रखें। पीएम मोदी के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अलियाबाद में उलमा एकराम ने एक अहम बैठक कर के लोगों से आग्रह किया है कि सभी मुस्लिम समाज के लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज न पढ़ कर घर पर ही अदा करें तथा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोका जा सके। इस अहम मीटिंग में उपस्थित मौलाना मोहम्मद रफीक, मौलाना मोहम्मद असगर मदीनी, मौलाना अनस कासमी, मौलाना मोहम्मद कासिम,आदि उलमा व बुद्धिजीवी लोगों ने अपील की है कि आप लोग घर से बाहर बिलकुल भी न निकले बहुत जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें वह भी पूरी तरह से सुरक्षित हो कर अपना और अपनों का भी ख्याल रखें। उलमा एकराम की टीम ने सभी नमाजियों से किया अपील की आप लोगो मस्जिदों में भीड़ न लगा कर अपने अपने घरों में ही 5 वक्त की नमाजें पढ़ें। मस्जिद में सिर्फ 5 लोग से भी कम जमात के साथ नमाज पढ़िए।बाकी सभी लोगो से गुजारिश है कि बढ़ते कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रकरणों से बचिए और लोगो को बचाएं तथा इस संबंध में जागरुक भी करिए।
कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए उलमा ने एक अहम बैठक की।