बाराबंकी साइबर सेल की सक्रियता से 05 पीड़ित व्यक्तियों के बैंक खाते से धोखाधड़ी करके निकाले गये लगभग 01 लाख 17 हजार रुपये को वापस कराया गया*-
*1.*_ आवेदक फहद अंसारी पुत्र मोहम्मद अफजाल अंसारी निवासी कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी जो कपड़े के व्यवसायी है। इनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर लिंक भेजा गया, जिसको खोलने के बाद आवेदक के खाते से 41000/-रूपये बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 28500/-रूपये वापस कराये गये।
_*2.*_ आवेदक पवन कुमार पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी मोहारी थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी जो पेशे से अध्यापक है, के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल पे लिंक भेज कर बैंक खाते से 69000/-रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये। साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 20,000/-रूपये वापस कराये गये।
_*3.*_ आवेदक दलजीत सिंह पुत्र स्व0 श्री त्रिलोचन सिंह निवासी कार्तिक विहार कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी जो सहज आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक है, के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम केवाईसी कराने हेतु फोन में क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर बैंक खाते से 11075/-रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये। साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 11075/-रूपये वापस कराये गये।
_*4.*_ आवेदक जितेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र राम सेवक वर्मा निवासी ग्वारी रोड जीत नगत थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी जो जनसेवा केन्द्र चलाते है और पेटीएम पेमेन्ट बैंक में वीसी के पद पर कार्यरत है, के पेटीएम खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्लोन बनाकर 30300/-रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये। साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 30300/-रूपये वापस कराये गये।
_*5.*_ आवेदक हिमांशू वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी जो बीफार्मा के छात्र है, के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खाते की ओटीपी पूछ कर 26500/-रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये। साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 26500/-रूपये वापस कराये गये।
नोट—कृपया सभी लोग इस तरह के साइबर अपराधों से बचने के लिए किसी लिंक/ ओटीपी पूछने जैसे बहकावे में न आये। किसी व्यक्ति के साथ यादि साइबर अपराध घटित होता है तो 24 घण्टे के भीतर बाराबंकी पुलिस/साइबर सेल बाराबंकी को पूर्ण विवरण सहित सूचना दे तथा समय का विशेष ध्यान रखें। जागरूक बने तथा दूसरे को भी जागरूक करें।
धोखाधड़ी करके निकाले गये 05 पीड़ितों के बैंक खाते में वापस कराये गये- 1,16,375/-रूपये।