बाराबंकी-थाना सुबेहा खाला पुलिस द्वारा 1- मो0 वासिद उर्फ राजू 2- आरिफ पुत्रगण रज्जब अली निवासीगण अमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी जो अपने घर पर वलीमा की दावत का कार्यक्रम रखे थे। जिसमें लगभग 300 व्यक्तियों हेतु नानवेज भोजन बन रहा था। उक्त सम्बन्ध में पूर्व से कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत धारा 144 सीआरपीसी लगने के कारण किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने पर रोक लगी है। उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा शासन व प्रशासन द्वारा जारी किसी भी दिशा-निर्देशों का पालन नही किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 24.03.2020 को मो0 वासिद उर्फ राजू व आरिफ उपरोक्त के विरुद्ध थाना सुबेहा पर मुकदमा अपराध संख्या 72/2020 धारा 188 ,269,271 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दावत वालीमा करना पड़ा महँगा कोरोना वाइरस के चलते पुलिस ने किया किया मुक़दमा दर्ज