बाराबंकी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा के नापाक मंसूबो से सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ रही हैं। देश एवं प्रदेश की आवाम आशाभरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रही हैं। स्नातक विधान परिषद् सदस्य के चुनाव में प्रदेश की सरकार पर कोई असर नही पड़ने वाला हैं लेकिन अगर स्नातक मतदाता के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी की विजय होती हैं तो देश के संविधान से खिलवाड़ करने वालों के लिये एक सबक होगा और कांग्रेस के पक्ष में हवा बनेंगी।उक्त उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी राज्यसभा सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने आज फैजाबाद रोड पर विशाल मेगा मार्ट के सामने ए.टू.जेड. काॅम्प्लेक्स में कांग्रेस पार्टी के लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह के क्षेत्रीय जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात् व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया।सांसद पुनिया ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस परिवार के सदस्य का नैतिक कर्तव्य हैं कि वह सर्वप्रथम यदि स्नातक हैं तो स्वयं मतदाता बने और यथासम्भव मतदाता बनावें। कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी योग्य हैं उसके अन्दर भाजपा के नापाक मंसूबो से लड़ने की क्षमता हैं आज देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकारें हिन्दू मुस्लिम का जहर फैलाकर इस मुल्क गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करके हमारे रक्षा कवच संविधान से खिलवाड़ करने का कुचक्र कर रही हैं। हमारा संविधान ही हमारी ताकत हैं अगर वह कमजोर होगा तो हम ही नही यह देश कमजोर होगा, ऐसी स्थिति में जब मानवता, देश की एकता अखण्डता और संविधान पर खतरा हो तो हमारा यह नैतिक दायित्व हो जाता हैं कि हम हर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर कांग्रेस का परचम लहराकर प्रदेश एवं देश को ही नही इस देश के संविधान को मजबूती दे।लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने महादेवा देवा की पावन सरजमी को नमन करते हुए जनपद के स्नातक मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की मार्मिक अपील की और स्नातक मतदाताओं तथा कांग्रेसजनो को विश्वास दिलाया कि वह आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर तक मजबूत संगठन की परीक्षा का चुनाव हैं और मुझे विश्वास हैं कि आपकी असीम ऊर्जा और मेहनत से इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सफलता का परचम लहरायेंगा।स्नातक विधान परिषद् चुनाव लखनऊ क्षेत्र की चुनाव प्रभारी मंजू दीक्षित एवं जनपदीय प्रभारी तनुज पुनिया ने कांग्रेस परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी आप मतदाता बनवा सकते हैं और यदि आपने अपने - अपने बूथों पर स्नातक भाईयों बहनों से सम्पर्क करके मतदाता बनवा लिये तो आपको इस चुनाव में भारी जीत हासिल होगी और इस जीत से प्रदेश के सात जनपदों में कांग्रेस का परचम लहरायेगा इसलिये आप आज से युद्ध स्तर से स्नातक चुनाव में जुटकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करायें। कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कांग्रेस प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस परिवार इस स्नातक चुनाव में अपनी हर सम्भव कोशिश करके पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगा।
भाजपा के नापाक मंसूबो से सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ रही है- पुनिया